Pan Card 2.0: नया QR Code वाला Pan Card ऑनलाइन मँगवा सकते है घर बैठे; जानिए प्रोसेस

हाल ही में भारत सरकार द्वारा नया पैन कार्ड 2.0 लॉन्च किया है, जो कि कई डिजिटल सुविधाओं के साथ आता है. नया पैन कार्ड QR Code के साथ आता है, जोकि पुराने पैन कार्ड के मुकाबले काफी ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बनता है.

अगर आपके पास भी पुराना वाला पैन कार्ड है और आप नया पैन कार्ड 2.0 पाना चाहते हैं, लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है कि किस तरह से आप घर बैठे नया पैन कार्ड मंगवा सकते हैं. तो इस लेख में हम आपका स्वागत करते हुए घर बैठे ऑनलाइन क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड ऑर्डर करने की पूरी प्रक्रिया यहां बता रहे हैं.

Pan Card 2.0 : संक्षिप्त अवलोकन

योजना का नामनया PAN कार्ड 2.0
लॉन्च तिथिनवंबर 2024
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
शुल्कई-पैन: निःशुल्क; फिजिकल पैन: ₹50
डिलीवरी समय7-10 दिन
विशेषताक्यूआर कोड, डिजिटल फॉर्मेट
लाभार्थीसभी नागरिक

नया PAN कार्ड 2.0 के फायदे

  • पुराने पैन कार्ड के मुकाबले नए पैन कार्ड को कई नई सुविधाओं के साथ लांच किया गया है. पैन कार्ड को डिजिटल करते हुए इसमें कई सुरक्षा फीचर्स भी दिए हैं, जिसमें सबसे बड़ा QR Code  है, जो की नई पैन कार्ड को काफी ज्यादा सुरक्षित बनता है. पुराने पैन कार्ड धारकों को नए पैन कार्ड में अपग्रेड करने की प्रक्रिया आसान है. पैन कार्ड की जानकारी को अपडेट करना पहले से आसान और तेज हो गया है. नई पैन कार्ड को आप अपने मोबाइल या अन्य किसी डिवाइस में कहीं पर भी आसानी से देख पाएंगे.

How to Apply Online Pan Card 2.0

NSDL के माध्यम से Pan Card 2.0 के लिए आवेदन करें

स्टेप 1: NSDL e-PAN पोर्टल: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर NSDL पोर्टल पर जाएँ।

स्टेप 2: अपना पैन, आधार नंबर और जन्म तिथि की जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 3: जानकारी सत्यापित करें: दर्ज की गई को एक बार फिर से ध्यानपूर्वक जांच ले।

स्टेप 4: OTP वेरीफाई करें: आपका पैन कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके वेरीफाई करें।

स्टेप 5: e-PAN प्राप्त करें: अब आपका नया पैन कार्ड 2.0 आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 30 मिनट के अंदर भेज दिया जाएगा, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे।

स्टेप 6: इस तरह से आप NSDL पोर्टल के माद्यम से Pan Card 2.0 प्राप्त कर सकते है।

UTIITSL के माध्यम से Pan Card 2.0 के लिए आवेदन करें

स्टेप 1: UTIITSL e-PAN पोर्टल: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर UTIITSLपोर्टल पर जाएँ।

स्टेप 2: अपना पैन, आधार नंबर और जन्म तिथि की जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 3: जानकारी सत्यापित करें: दर्ज की गई को एक बार फिर से ध्यानपूर्वक जांच ले।

स्टेप 4: OTP वेरीफाई करें: आपका पैन कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके वेरीफाई करें।

स्टेप 5: e-PAN प्राप्त करें: अब आपका नया पैन कार्ड 2.0 आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 30 मिनट के अंदर भेज दिया जाएगा, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे।

स्टेप 6: इस तरह से आप NSDL पोर्टल के माद्यम से Pan Card 2.0 प्राप्त कर सकते है।





Leave a Comment

Join WhatsApp!