स्कॉलरशिप / छात्रवृत्ति के साथ अपनी करियर को आगे बढ़ाने वाले विद्यार्थियों के लिए एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेकर आये है, जो की LIFE’S GOOD Scholarship Program 2025 है. यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा चलाया जा रहा है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस स्कॉलरशिप के बारे में डिटेल जानकारी नीचे दी गई है, जिसे विद्यार्थी ध्यान पूर्वक पढ़ सकता है…
Life’s Good Scholarship Scheme 2025
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप के माध्यम से मेधावी छात्र एवं छात्राओं को ₹1,00,000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी, इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को अपनाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
LIFE’S GOOD Scholarship Program 2025 : Highlights
Scholarship Name | LIFE’S GOOD Scholarship Program 2025 |
Introduced by | LG Electronics India Pvt. Ltd. (LG Electronics) |
Beneficiaries | Scholarship of up to INR 1,00,000 for one year |
Applying Process | Online |
Benefits | Up to 1,00,000 |
Applicable Citizens | The domicile of Indian citizens |
Eligible Courses | For PG courses | For UG courses |
Mode of Transfer | DBT (Direct Bank Transfer) |
Amount of Scholarship | May be varying from one scholarship scheme to another |
Academic Session | 2025 |
इन विद्यार्थियों को मिलेगा स्कॉलरशिप का लाभ
Life’s Good Scholarship प्रोग्राम के तहत ऐसे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर है एवं 12वीं कक्षा पास कर स्नातक(यूजी) या स्नातकोत्तर(पीजी) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर अध्ययन कर रहे हैं. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता करना है.
Life’s Good Scholarship Scheme 2025 : पात्रता
*छात्रों को *भारत के चयनित कॉलेजों/संस्थाओं से अंडरग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम (किसी भी शैक्षणिक वर्ष) कर रहे होने चाहिए।
*प्रथम वर्ष के छात्रों को अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
*Buddy4Study और LG Electronics India Private Limited के कर्मचारियों के बच्चों को इस स्कॉलरशिप में भाग लेने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
*प्रतिभाशाली छात्रों, महिला छात्रों और जिन छात्रों का वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
Life’s Good Scholarship 2025 : आवश्यक दस्तावेज
- Class 12 marksheet and previous year/semester marksheet (for 2nd / 3rd / 4th year students)
- Government-issued address proof (e.g., Aadhaar card)
- Proof of family income (any one of the following documents):
- Income Tax Return (ITR) statement
- Salary slip
- Form 16 (if salaried)
- BPL/Ration Card
- Income proof certificate signed by Tehsildar/BDP (for rural areas)
- Letter/certificate from Gram Panchayat (signed and stamped)
- Proof of admission (college/school ID card, academic fees receipt) and fee structure
- Bonafide certificate from the institute
- Bank account details of the beneficiaries
- Photograph
Life’s Good Scholarship : कैसे करें अप्लाई ?
नीचे दिए गए ‘अभी आवेदन करें’ https://www.buddy4study.com बटन पर क्लिक करें।
अब आपको ‘LIFE’S GOOD’ छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2024 आवेदन पत्र मिलेगा ।
आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ‘Start Application’ बटन पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें।
आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘Preview’ पर क्लिक करें।
यदि आवेदक द्वारा भरे गए सभी विवरण Preview स्क्रीन पर सही ढंग से दिखाई दे रहे हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
क्विक लिंक्स
Direct Link To Apply Online | Click Here |
Website | Click Here |