भारत की हर एक महिला को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. भारत के सभी राज्यों में राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए योजनाएं शुरू की जारी है. इन सरकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है, वहीं राजनीतिक पार्टियों को राजनीतिक फायदा भी मिल रहा है.
महिलाओं के लिए सबसे पहले मध्यप्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई थी. जो कि पूरे देश में महिलाओं के लिए काफी पॉपुलर योजना बन चुकी है. इस योजना के तहत शुरुआत में प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक सहायता की जाती थी. इस योजना की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही देश के अन्य राज्य सरकार भी महिलाओं के लिए इस तरह की योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं.
दिल्ली में शुरू हुई महिलाओं के लिए “महिला सम्मान योजना”
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के अच्छे दिन आने वाले हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद 12 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया है. यह योजना दिल्ली की महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि आर्थिक मदद में मिलेगी.
Delhi Mahila Samman Yojana : उद्देश्य
दिल्ली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाना एवं आर्थिक सहायता करना है. इसके अलावा मौजूदा सरकार के लिए यह एक राजनीतिक फायदा भी हो सकता है.
Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: लाभ
दिल्ली की महिला सम्मान योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को सीधे डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
Mahila Samman Yojana: रजिस्ट्रेशन
दिल्ली में महिला सम्मान योजना की घोषणा होने के बाद दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने 13 दिसंबर 2024 को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए जाएंगे. इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 से 10 दिनों के अंदर आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी जाएगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही सबसे पहले सूचना प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं.
2,000 करोड़ रुपये का बजट
दिल्ली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को संचालित करने के लिए 2000 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया है. इस योजना की घोषणा सबसे पहले दिल्ली विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में की गई थी. अब यह वादा पूरा करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना को शुरू करने की घोषणा कर दी है.
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ?
दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजनाके लिए सरकार ने कुछ शर्ते नियम रखे हैं. इन शर्तों की पालना करने वाली महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा; जिसमें दिल्ली के निवासी महिला ही योजना का लाभ उठा सकती है साथ ही उनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए. इस योजना में कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 60 वर्ष आयु वाली महिलाएं आवेदन कर पाएंगे.
इन महिलाओं को रखा है योजना से बाहर
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत ऐसी महिलाओं को बाहर रखा है जो कि दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई अन्य योजना का लाभ उठा रही है या पिछले फाइनेंशियल ईयर में इनकम टैक्स भरा गया है, इसके अलावा सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को भी इस योजना से बाहर रखा गया है.
नई साल से योजना का लाभ मिलना शुरू होगा
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री महिला सामान्य योजना का लाभ नई साल से शुरू किया जाएगा. जिसकी पहली किस्त जनवरी महीने में जारी करने की खबरें हैं.
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- दिल्ली का पता दर्शाने वाला वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, माध्यमिक हाई स्कूल प्रमाण पत्र या 12 दिसंबर, 2024 तक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु दर्शाने वाला कोई अन्य दस्तावेज।