NEET 2024 EXAM RESULT CONTROVERSY : देश में NEET 2024 रिजल्ट का बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विद्यार्थियों और टीचर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अब यह पूरा मामला हाईकोई तक पहुंच चुका है. नीट पेपर लीक और NEET Result 2024 विवाद के बीच लाखों बच्चों और उनके पैरेंट्स परेशान हो रहे है। हाईकोई में याचिका दायर होने के बाद स्टूडेंट्स के सवाल है की क्या नीट 2024 रद्द हो गया है? या.. क्या नीट एग्जाम कैंसिल होगा? क्या NEET Re-Exam 2024 हो सकता है?
NEET Exam Result 2024: क्या है पूरा मामला
4 जून 2024 को NTA ने NEET Exam 2024 का रिजल्ट जारी किया था. जिसमें 24 लाख विद्यार्थियों में से 13 लाख से अधिक विद्यार्थी पास हुए है. लेकिन इस बार के NEET 2024 Exam Result में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी विद्यार्थियों और टीचर्स को अचंभित कर दिया. यह नीट परीक्षा का पहला रिकॉर्ड है, जिसमें 67 विद्यार्थियों ने फर्स्ट रैंक हासिल किया है, जिसमें उनको 720 में से 720 अंक मिले हैं. पिछले कुछ नीट रिजल्ट्स को देखा जाए तो उनमें 2 या 3 विद्यार्थी ही टॉप कर पाए है.
इसके अलावा 44 विद्यार्थी ऐसे भी है जिनको गलत जवाब देने पर ग्रेस मार्क्स मिलने के कारण टॉपर बने हैं. ग्रेस मार्क्स के कारण विद्यार्थियों को नीट एग्जाम 2024 रिजल्ट में 718 और 719 नंबर भी मिले हैं. इसके बाद देश में नीट रिजल्ट 2024 को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. विद्यार्थी RE-NEET EXAM कराने की मांग कर रहे हैं.
NTA ने दिया NEET Result पर जवाब
देश में NEET Result पर बवाल खड़ा होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-NTA ने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक ने देश में उठ रहे नीट रिजल्ट के सवालों का जवाब देते हुए कहा नीट परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह विवाद विद्यार्थियों को अतिरिक्त ग्रेस मार्क्स देने के कारण उठ रहा है. उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा की परीक्षा में कम समय दिए जाने के एवज में छह केंद्रों के करीब 1600 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गये है. इसके चलते ही कुछ छात्रों के नंबर 718 और 719 भी मिले थे।
NTA NEET 2024 Court : हाईकोई में पहुँचा मामला
लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने तथा परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर विद्यार्थियों और टीचर्स द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है. आपको बता दे कि जब 5 मई 2024 को परीक्षा का आयोजन किया गया था, तब भी पेपर लीक की खबरें आई थी.
NEET Exam Cancel : कोर्ट पहले भी रद्द कर चुकी है मेडिकल एग्जाम
2015 में आयोजित होने वाली एमबीबीएस, बीडीएस ऐडमिशन के लिए नेशनल लेवल मेडिकल प्रवेश परीक्षा AIPMT- ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट में हुई धांधली के चलते कोर्ट ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को कैंसिल किया था. उसे समय आरोप लगाया गया था कि एग्जाम सेंटर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के जरिए स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर के आंसर भेजे गए थे. इसके बाद कोर्ट में फैसला सुनाते हुए मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को कैंसिल कर दोबारा परीक्षा का आयोजन 4 हफ्तों में करने का आदेश दिया था. NEET 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर हैं। कोर्ट ने जुलाई में सुनवाई करने की बात कही है। कोर्ट का फैसला आखिर में क्या होगा, ये तो सर्वोच्च न्यायालय ही बताएगा। लेकिन जिस तरह से प्रेशर बढ़ रहा है, नीट एग्जाम कैंसिल का फैसला भी आ सकता है।
तय समय पर होगी काउंसलिंग
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) के महानिदेशक सुबोध सिंह ने बताया कि इस विवाद का काउंसलिंग प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह अपने तय समय पर होगी। हालांकि पूरे मामले की नए सिरे से जांच के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी के गठित की गई है। जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के बाद ही एनटीए उन्हें ग्रेस मार्क्स जारी रखने या फिर इन सभी छात्रों को फिर से परीक्षा देने जैसा विकल्प दे सकता है।