कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियों की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा हाल ही में दो बड़ी भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कुल मिलाकर 26053 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है.
SSC Vacancy 2024
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पिछले महीने यानी जून महीने में दो बड़ी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें SSC MTS Recruitment 2024 और SSC CGL Recruitment 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया. SSC MTS के कुल 8326 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, वही SSC CGL के लिए 17727 बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी. दोनों ही भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दिए गए हैं. इन दोनों ही बड़ी भर्तियों की पूरी जानकारी दी है.
SSC MTS Vacancy 2024
एसएससी एमटीएस के 8326 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2024 से 31 जुलाई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आमंत्रित किए गए हैं. योग्यता के बारे में बात करें तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए तथा उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एसएससी एमटीएस आवेदन शुल्क के बारे में बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क कर रखा गया है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
जो भी उम्मीदवार SSC MTS Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह 31 जुलाई से पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SSC CGL Recruitment 2024
यह भर्ती कुल 17727 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2024 से लेकर 24 जुलाई 2024 तक लिए जाएंगे. यह कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है. इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट किए हुए अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. वहीं इसमें आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक रखी गई है.
एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती के लिए सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु ₹100 का आवेदन शुल्क कर रखा है. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन और महिलाओं के लिए निशुल्क आवेदन रखा गया है.
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य है और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक है, वह कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 24 जुलाई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दे.
SSC vacancy 2024 official notification link
SSC MTS Recruitment 2024 | Notification Link |
SSC CGL Recruitment 2024 | Notification Link |