किसानों की बल्ले-बल्ले! मुख्यमंत्री ने इन किसानों के बैंक खातों में जमा किये 650 करोड़ रुपये, जाने कैसे मिलेगा लाभ

हमारे देश के अन्नदाता किसानों के लिए सरकार कई तरह की लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिनका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है. अब केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों के लिए योजनाएं शुरू कर किसानो तक लाभ पहुंचा रही है. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए नई योजना की शुरुआत की गई है.

प्रदेश के किसानों के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई देश की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर शुरू की गई है.

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना || Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान योजना का हिस्सा है, जिसे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम से शुरू किया है. अब राज्य के करीब 65 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सालाना ₹6000 रूपए के अलावा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा सालाना ₹2000 की अतिरिक्त राशि लाभार्थी किसानों को दी जाएगी. इसका मतलब राजस्थान के किसानों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹8000 की सालाना आर्थिक सहायता की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर किये किसानों के बैंक खातों में ₹2000 रूपए

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 जून 2024 को आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत करते हुए प्रदेश के करीब 65 लाख से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की. मुख्यमंत्री ने 650 करोड रुपए से अधिक की राशि का हस्तानांतरण किया.

तीन किस्तों में मिलेगा लाभ

बता दे की मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पहली किश्त के रूप में 1 हजार रुपये और दूसरी, तीसरी किश्त के रूप में 500-500 रुपये उनके खातों में दिए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *