SSC MTS Recruitment Notification 2024: 10वीं पास के लिए निकली MTS और हवलदार के 8326 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

SSC MTS EXAM 2024 Notification : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बंपर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 27 जून 2024 को SSC द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर SSC MTS 2024 Vacancy के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. SSC MTS Recruitment 2024 के तहत कुल 8326 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी है! यहां पर SSC MTS EXAM 2024 से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे Vacancies, Exam Date, Exam Pattern, Age Limit, Education Qualification, Application Process And Selection Process के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है-

SSC MTS Vacancy 2024 – Overview

Name of the CommissionStaff Selection Commission
Name of the RecruitmentMulti-Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN)
Examination, 2024
Name of the ArticleSSC MTS Vacancy 2024
Type of ArticleLatest Job
Who Can Apply?All India Applicants Can Apply.
No of VacanciesTotal Vacancies -8326
Required Educational Qualification?10th Passed Only
Required Age Limit?18-25 years
Application FeesFee payable: Rs. 100/- (Rupees one hundred only)Women, SC, ST, PwD and ESM – NIL
Online Application Start From?27 June, 2024
Last Date of Online Application?31 July 2024
Official WebsiteClick Here

SSC MTS Recruitment Notification 2024

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC MTS EXAM 2024 के लिए Official Notification जारी किया है, जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS के 4887 पद और हवलदार के 3449 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा. SSC MTS Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से शुरू कर दिए गए हैं और अभ्यर्थियों को 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है. उम्मीदवार SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट पर SSC.GOV.IN पर जाकर SSC MTS EXAM 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.

यह पढ़े:- SSC CGL Recruitment 2024: एसएससी सीजीएल का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, 17727 पदों पर होगी भर्ती 

SSC MTS Vacancy 2024 – Important Dates

SSC MTS Notification Date27 June 2024 
SSC MTS Registration Starting Date 27 June 2024
SSC MTS Online Application End Date31 July 2024 
Dates of ‘Window for Application Form Correction’ and online payment of Correction Charges16 to 17 August 2024
 SSC MTS Exam Date Oct- Nov2024

SSC MTS Bharti 2024: Age Limit

SSC MTS EXAM 2024 के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष सुनिश्चित की गई है. उम्मीदवार की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें!

SSC MTS Notification 2024: Application Fees

एसएससी एमटीएस वैकेंसी 2024 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क कर रखा गया है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, एक्स-सर्विसमैन और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.

CategoryExamination Fees
General, OBC,EWS ApplicantsRs.100 /-
Women candidates and candidates belonging to Scheduled Castes (SC),
Scheduled Tribes (ST), Persons with Disabilities (PwD) and Ex servicemen (ESM)
Nil/-

यह पढ़े:- Indian Army Vacancy : इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा निकली हवलदार और नायब सूबेदार पदों की सीधी भर्ती

SSC MTS Exam 2024: Education Qualification

एसएससी की इस नई भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन परीक्षा यानी दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

SSC MTS 2024 – Selection Process

  • Computer Based Test (CBT) Exam
  • Physical Test (PET/ PST)- Only for CBIN/ CBN Havaldar
  • Document Verification (DV)
  • Medical Examination

SSC MTS Online Application 2024Required Documents

  • Matriculation/ Secondary Certificate.
  • Order/ letter in respect of equivalent Educational Qualifications, indicating the Authority (with number and date) under which it has been so treated, in respect of equivalent clause in Essential Qualifications, if a candidate is claiming a particular qualification as equivalent
    qualification.
  • Caste/ Category Certificate, if belongs to reserved categories.
  • Persons with Disabilities Certificate in the required format, if applicable
  • Relevant Certificate if seeking any age relaxation.
  • No Objection Certificate, in case already employed in Government/ Government undertakings

Post Wise Vacancy Details of SSC MTS 2024?

SSC MTS EXAM 2024 CBT Exam Pattern

एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा Computer-Based Examination-CBT के माध्यम से आयोजित की जाएगी. जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. एमटीएस परीक्षा पेपर को दो भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें पहला भाग में किसी भी तरह का नेगेटिव मार्किंग नहीं है, वहीं दूसरे भाग में प्रत्येक गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

SSC MTS EXAM 2024 CBT Exam Pattern
SSC MTS EXAM 2024 CBT Exam Pattern

SSC Havaldar Post Physical Standards

ऊंचाई और छाती का माप : हवलदार पद के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 157.5 सेमी होनी चाहिए. वही महिला उम्मीदवार के लिए 152 सेमी आवश्यक है.  पुरुष उम्मीदवारों की छाती का न्यूनतम आकार 76 सेमी होना चाहिए और कम से कम 5 सेमी का विस्तार होना चाहिए।

पैदल चलना : पुरुष अभ्यर्थियों को 15 मिनट में 1.6 किलोमीटर पैदल चलना होगा, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 20 मिनट में 1 किलोमीटर पैदल चलना होगा।

How to Apply for SSC MTS 2024

जो भी अभ्यर्थी SSC MTS BHARTI 2024 के लिए योग्य है और ऑनलाइन आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे हमने एसएससी एमटीएस एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी है, जिसे फॉलो करके अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन बिना किसी परेशानी के आसानी से कर सकते हैं:-

स्टेप 1- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए करना होगा One Time Registration

  • SSC MTS Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले उम्मीदवार को SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना है-
  • वेबसाइट के होम-पेज पर ऊपर दिए गए “Login And Register” का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें निचे दिए गए “Register Now” बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने One Time Registration Page खुल जाएगा, जिसमें आपको Continue  बटन पर क्लिक करना है-
  • अब उम्मीदवार के सामने SSC One Time Registration फॉर्म खुल जाएगा, जिस उम्मीदवार को ध्यान पूर्वक भरना है,
  • SSC OTR फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपको Login Details मिल जाएगी, जिन्हें आप हमेशा सुरक्षित रखें.

स्टेप 2- पोर्टल मे लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करें

  • उम्मीदवार वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें,
  • पोर्टल पर Login होने के पश्चात SSC MTS Notification 2024 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें,
  • अब आपके सामने SSC MTS application form खुल जाएगा,
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और सभी मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है,
  • अंत में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें,
  • आखिर में आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा, जिसे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC MTS 2024 Notification PDF Link

Online ApplyClick Here 
Notification PDFClick Here 
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *